Mahua Live Nalanda:आर. एस. कॉन्वेंट मे केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस।

Mahua Live Nalanda:स्थानीय बड़ी पहाड़ी स्थित आर. एस. कॉन्वेंट में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ राकेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को गुरुओं का सम्मान करने की बात बताई वहीं शिक्षकों ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कायम रखने का संकल्प लिया। स्कूल के निदेशक श्री वर्मा ने डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन विश्व विख्यात,विद्वान, एवं महान राष्ट्रभक्त थे।इसलिए आज पूरे देश में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद किया जाता हैं। इस मौके पर कॉन्वेंट के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।