Mahua Live Nalanda:आर्म्स एक्ट एवं लूट कांड मे फरार आरोपीयों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया ।

Mahua Live Nalanda:-इस्लामपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं लूट कांड के मामले मे फरार चल चार आरोपीयों के घर पर शुक्रवार को पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया। थाना कांड का अनुसंधान कर रहे दारोगा उमेश यादव ने बताया की आर्म्स एक्ट एवं लूट कांड मे संलिप्त आरोपी लगभग आठ माह फरार चल रहा है। जिसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। आर्म्स एक्ट के आरोपी महरोगौरैया गांव निवासी सोनू कुमार एवं नीरज कुमार सतुआ पोखर गांव निवासी रौशन कुमार एवं लूट कांड के आरोपी खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा विगहा गांव निवासी रवि गोप के घर पर इश्तेहार चिपका कर हाजिर होने या सैलेन्डर करने का निर्धारित समय दिया गया है। इश्तेहार चिपकाने से पूर्व आस-पास के लोगों को जानकारी देते हुए सभी आरोपियों को समय सीमा के अंदर हाजिर या सैलेन्डर नहीं करने पर न्यायालय से आदेश आने के बाद कुर्की जप्ती किया जाएगा।