Mahua Live Nalanda:गढपर स्थित सर्कस मैदान मे अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने बीवी सोगरा अस्पताल का आधारशिला रखा ।

Mahua Live Nalanda:शहर के गढपर स्थित सर्कस मैदान मे 20 करोङ की लागत से निर्माण होने बाले बीवी सोगरा अस्पताल का आधारशिला अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोगरा वक्फ स्टेट के मोतव्लली मु मोख्तारूल हक ने की । इस मौके पर मंत्री ने अस्पताल से होने वाले लाभ के बारे में बताया की यह अस्पताल जिले का सबसे बेहतर तथा सारी सुविधाओं से लैस होगा । उन्होंने कहा कि यहां हर प्रकार के मरीज का इलाज सही ढंग से किया जाएगा तथा अस्पताल के सामने बाजार का भी निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने शहरवासियों के लिए इस अस्पताल को एक सुंदर सौगात बताया इससे पूर्व मंत्री ने हजरत मखदूम सैफुद्दीन मनेरी के मजार पर जाकर चादर पोशी कर मुल्क के विकास के लिए दुआ मागी। इस दौरान मखदूम कुंड के सचिव आफताब आलम ने मंत्री महोदय का भव्य स्वागत किया । इसके बाद मंत्री महोदय दल बल के साथ लहेरी मुहल्ला स्थित सोगरा वख्फ स्टेट में आज से पुनः चलने वाली अस्पताल का उद्घाटन किया । इस मौके पर बिहार स्टेट सुन्नी वख्फ वोर्ड के चेयरमैन मु इलसाद उल्लाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अस्थाई अस्पताल है तथा सर्कस मैदान में अस्पताल का निर्माण होने के बाद अस्पताल वही सुचारू रूप से चलेगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूरी कोशिश है कि हर तबके के लोग विकास के रास्ते से जुड़े। यही कारण है कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय पर भी विशेष ध्यान दिया है वक्त बोर्ड के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष प्रबंध किए हैं । इस मौके पर शमीम मोन्अमी , सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद उल्लाह ,पीर साहब सैफुद्दीन दोषी ,पूर्व विधायक नौशाद उन नबी उर्फ पप्पू खान व अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: राकेश वर्मा 9334382726