बिहार शरीफ (नालंदा) । अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) वैभव नितिन काजले ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-25 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैंसासुर का निरीक्षण किया। इस विद्यालय परिसर में दो अलग-अलग विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है—उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैंसासुर और उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लहेरी मोहल्ला।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में कचरे का जमाव पाया गया। एसडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा, परिसर में एक भंडार कक्ष जर्जर स्थिति में पाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उक्त भवन को ध्वस्त करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र भेजा गया है। एसडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय नियमानुसार इस भवन को जल्द ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए। उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लहेरी मोहल्ला के निरीक्षण के दौरान केवल दो छात्र ही कक्षा में उपस्थित पाए गए, जबकि उपस्थिति रजिस्टर में 27 बच्चों का नाम दर्ज था। इस पर एसडीओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दो दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका और सहायिका ड्रेस में नहीं पाई गईं। साथ ही केंद्र का सूचना पट उचित स्थान पर नहीं लगा था। एसडीओ ने संबंधित सेविका-सहायिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनेश्वर घाट का निरीक्षण किया गया, जहां दवाओं का स्टॉक और उपस्थिति पंजी की जांच की गई। परिसर में कई टूटी हुई कुर्सियां पाई गईं, जिन्हें हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान लक्ष्मी देवी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता, भैंसासुर की दुकान का भी निरीक्षण किया गया।