“5 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी विशेष यात्रा”
“सिर्फ ₹24,330 में मिलेगी आध्यात्मिक अनुभव की सुखद यात्रा”
“श्री महाकालेश्वर से लेकर द्वारिकाधीश तक होंगे प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन”
बिहारशरीफ (नालंदा): भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन किया है। ‘भारत गौरव पर्यटन ट्रेन’ के माध्यम से यात्रियों को 12 दिनों में देश के 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह यात्रा 5 से 17 जनवरी तक चलेगी।
पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने जानकारी दी कि यह विशेष ट्रेन झारसुगुड़ा से 5 जनवरी को रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन यात्रियों को विभिन्न ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी और 17 जनवरी को वापस लौटेगी।
दर्शन के प्रमुख स्थल
1. उज्जैन: श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
2. ओंकारेश्वर: श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
3. द्वारिका: श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर
4. सोमनाथ: श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
5. शिर्डी: साईं बाबा मंदिर
6. नासिक: श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
7. भीमाशंकर: श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
8. घृष्णेश्वर: श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
यात्रा की विशेषताएं:
कुल अवधि: 12 दिन
शुरुआत की तारीख: 5 जनवरी 2024
समापन की तारीख: 17 जनवरी 2024
किराया: स्लीपर क्लास के लिए मात्र ₹24,330 प्रति व्यक्ति
यात्रा में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालु आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
85959377731, 8595937732
इस अवसर पर संजीव कुमार के साथ ऋषिकेश कुमार, नरेंद्र कुमार और ऋषि कुमार भी उपस्थित रहे।