जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन : केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा बदलता बिहार का साथ दें
बिहारशरीफ (नालंदा) : आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सोमवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि याद कर लीजिए 2005 से पहले की बिहार की दशा अपहरण का उद्योग , गुंडों का राज कायम था । आज पूरे बिहार में किए जा रहे विकास के कार्य एवं गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं का देश भर में डंका बज रहा है । आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मेरी सरकार बनी तो महिलाएं का पेंशन समेत कई तरह की योजनाएं लाएंगे तो हम उनको कहना चाहते है कि गांव देहात में आज भी एक कहावत है कि सिक्का डाल कर लोग दही जमाते है और उसके नीचे खड़ी बिल्ली सोचती है कि दही गिरेगा और हम सब कुछ चट कर जाएगे पर बिहार में अब ऐसा नहीं होने वाला है । नीतीश जी के कारण एक दो बार मौका मिल गया था अब बटेर के हाथ में बिहार को जाने नहीं देगे । लालू जी के राज में मुख्यमंत्री आवास से मोती रकम लेकर अपहरण का कारोबार और ट्रांसफर पोस्टिंग का काम होता था । यह लोग जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनके सपनों को पूरा नहीं होने देंगे उनके सपनों को गंगा में समाहित कर देंगे। मौके पर ललन सिंह के अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री, श्रवण कुमार महेश्वर हजारी, राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, मनीष वर्मा, सांसद कौशलेंद्र कुमार, दामोदर रावत, पूर्व सांसद, महाबली सिंह कुशवाहा, विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार , कौशल किशोर, कृष्ण मुरारी और प्रेम मुखिया , जदयू अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, धनंजय देव के अलावा कई लोग मौजूद थे ।