नवसृजित नगर पंचायत में चुनाव के पूर्व एसडीओ व बीडीओ ने किया बूथ निरीक्षण
Nawada : रजौली नवसृजित नगर पंचायत में चुनाव के पूर्व शुक्रवार को एसडीओ एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बूथ निरीक्षण किया.एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय घसियाडीह,प्राथमिक विद्यालय इमलियाटांड़, सामुदायिक भवन सतीस्थान,मध्य विद्यालय रजौली एवं प्राथमिक विद्यालय परांचक स्थित बूथों का निरीक्षण किया गया.एसडीओ ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। जिसमें वर्तमान में अभी कुल 25 बूथ है.उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 11 में सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवन नहीं होने के कारण कोई वहां कोई बूथ नहीं है.जिसको लेकर उक्त वार्डों में बूथ बनाने का प्रस्ताव वरीय पदाधिकारी को दिया गया है.एसडीओ ने बताया कि बूथ निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय घसियाडीह में एमडीएम बंद पाया गया.विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि एमडीएम प्रभारी द्वारा चावल विद्यालय को नहीं दिया गया है, इसलिए एमडीएम बाधित है. एसडीओ ने बताया कि एमडीएम प्रभारी को स्पष्टीकरण किया गया है.साथ ही एसडीओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय परांचक में सिर्फ दो ही बच्चे उपस्थित पाए गए.एसडीओ ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के लापरवाही से एमडीएम भी बंद पाया गया है.एसडीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को इसके लिए स्पष्टीकरण किया गया है.साथ ही बताया कि बूथ निरीक्षण के दौरान शेष सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहे एवं वहां एमडीएम भी नियमित पाया गया.
The post नवसृजित नगर पंचायत में चुनाव के पूर्व एसडीओ व बीडीओ ने किया बूथ निरीक्षण appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.