धर्मवीर की जोड़ी चला बाबा दरबार : 8 वर्ष पूर्व चेन्नई में दोनों की हुई थी दोस्ती
भागलपुर : श्रावणी मेले के दौरान फिल्मों से इधर एक अलग धर्मवीर की जोड़ी कांवरिया श्रद्धालु दो दोस्त परस्पर एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते अजगैबीनाथ धाम से गंगाजल उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम चल रहे हैं।इन दिनों मेला क्षेत्र अंतर्गत शिव भक्तों के यहां पहुंचने और बाबाधाम जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मेले के दौरान एक से बढ़कर एक शिव भक्त देखने को मिल रहा है। बुधवार को दो दिव्यांग बम देखने को मिला जो अपने पीठ पर जल पात्र में गंगाजल लिए अपने हाथों के बल बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की ओर जा रहे थे। खगड़िया जिला के महेशखुट निवासी दिव्यांग विकास साह एवं भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी जयप्रकाश कुमार दोनों धर्मवीर की जोड़ी बनकर चल रहे हैं।इन दिव्यांग कांवरियों ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व हम दोनों की दोस्ती चेन्नई सेंट्रल में हुई थी।तब से हम दोनों की दोस्ती बरकरार है।हम दोनों जहां जाते हैं साथ जाते हैं। एक साथ खाते और साथ रहते हैं। पिछले 3 वर्षों से हम लोग देवघर जाने का मन बना रहे थे। लेकिन कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से बाबा का दर्शन करने नहीं जा पाए थे।इस बार मौका मिला है तो बाबा नगरी जा रहे हैं। पास में पैसा नहीं है बाबा भोले के भरोसे भिक्षा मांगते बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहें हैं।
The post धर्मवीर की जोड़ी चला बाबा दरबार : 8 वर्ष पूर्व चेन्नई में दोनों की हुई थी दोस्ती appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.