शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत एसएफआई का बैठक आयोजित

वीरपुर(बेगूसराय)
निज संवाददाता
गुरुवार को भारत का छात्र फेडरेशन(एसएफआई) वीरपुर का नौला यूनिट(इकाई) की विस्तारित बैठक,अंचल मंत्री विभीषण कुमार के आवास पर,वरिष्ठ छात्र नेता व इकाई सचिव अविनाश कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए एसएफआई जिला अध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने कहा एसएफआई केंद्रीय कमेटी द्वारा शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ देश बचाओ (बेहतर शिक्षा व रोजगार) जैसे छात्रों के ज्वलंत सवालों (मुद्दों)को लेकर अखिल भारतीय जत्था देशभर में निकली है जो 1 अगस्त से 15 सितंबर 2022 तक देश भर में जत्था भ्रमण करेगी जिसके तहत 16 अगस्त 2022 को जत्था बेगूसराय पहुंचेगी, जहां भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा,एसबीएसएस कॉलेज के गेट से विशाल जुलूस निकाला जाएगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पावर हाउस स्थित अराजपत्रित शिक्षक संघ भवन के सभागार में आयोजित आम छात्र मीटिंग में संलिप्त होगी,जिसे एसएफआई के राष्ट्रीय महासचिव मयुख विश्वास, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सृजन भट्टाचार्य, राज्य महासचिव मुकुल राज, राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव समेत अन्य छात्र नेता संबोधित करेंगे।तैयारी जोरों पर है जिसमें बीरपुर अंचल/प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में छात्र भाग लेंगे।
इस अवसर पर रंजन कुमार साह, रोहित कुमार सुजीत कुमार शैलेश कुमार रवीना कुमारी ज्योति कुमारी आरती कुमारी समेत दर्जनों एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
The post शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत एसएफआई का बैठक आयोजित appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.