निःशुल्क आंख जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया आंख जांच

वीरपुर बेगुसराय
निज संवाददाता
वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पर्रा में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर गुरुवार को मिथिला आंख अस्पताल रोसड़ा के द्वारा वार्ड सदस्य निशांत झा के सौजन्य से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा में निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए निशांत झा ने बताया कि डॉक्टर प्रेम चंद्र मिश्रा के द्वारा 100 जरूरत मंद लोगों का आंख का जांच किया गया जिसमें 20 पेसेंट में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया जिसको उक्त अस्पताल के द्वारा फ्री में आंख का ईलाज व ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक मनोज कुमार झा, डॉक्टर विक्रांत कुमार, अकाश मिश्रा, अमूल कुमार, रोहित कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
The post निःशुल्क आंख जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया आंख जांच appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.