रहुई थाना पुलिस की बड़ी छापेमारी : फरार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक समेत 5 जिंदा कारतूस व मोबाईल बरामद

नालंदा : रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर बलवा पर गांव में बुधवार को छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल को भी जप्त किया है ।
इस संबंध में एसआई दीपक कुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की गई है बताया जाता है कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मारपीट केस में आरोपित थे और वह घटना के बाद फरार चल रहे थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर किया लिया गया है कागजी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।
The post रहुई थाना पुलिस की बड़ी छापेमारी : फरार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक समेत 5 जिंदा कारतूस व मोबाईल बरामद appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.