रांची एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी का तार बिहार के नालंदा से जुड़ा : झारखंड पुलिस की रेड

Nalanda : रांची हवाई अड्डा उड़ाने की धमकी के मामले का तार बिहार के नालंदा से जुड़ गया है। रांची पुलिस की स्पेशल टीम मंगलवार को छापेमारी के लिए नालंदा पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से नालंदा, बड़गांव, कतरीसराय, सूरजपुर और अन्य गांवों में रेड मारी। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे आरोपी को दबोचने के करीब पहुंच गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, रांची हवाई अड्डा के निदेशक के मोबाइल पर 28 व 29 जुलाई को किसी ने कॉल करके हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी दी। 20 लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि उसका कोई नजदीकी गंभीर रूप से बीमार है। उसके इलाज के लिए जल्द से जल्द पैसा नहीं दिया गया तो घटना को स्वतंत्रता दिवस के पहले अंजाम दे देगा।
हालांकि, निदेशक ने जब राशि भेजने के लिए अकाउंट नंबर मांगा, तो फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। इसके बाद सोमवार (एक अगस्त) को निदेशक के मोबाइल पर वही धमकी टेक्स्ट मैसेज के रूप में आया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि, अबतक इस मामले में एफआईआर नहीं कराई गयी है।पुलिस ने बताया कि जिस सिम कार्ड से फोन अथवा मैसेज भेजा जा रहा है, वह नालंदा के किसी रीतेश पांडेय के नाम से इश्यू है। रांची पुलिस उसकी खोज में ही यहां आई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि एक बार फिर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। हो सकता है कि कोई डराने की कोशिश कर रहा है।
The post रांची एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी का तार बिहार के नालंदा से जुड़ा : झारखंड पुलिस की रेड appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.