
नालंदा :- संस्कार आर एस स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली, पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक, डॉ विरमणि, डॉ धनंजय गोस्वामी और स्कूल के निदेशक सुधांशु रंजन,ई सोनी रंजन प्रिंसिपल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वागत गान और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का स्वागत किया।इसके बाद आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों का अतिथियों ने निरक्षण किया। उन्होंने छात्रों के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के कौशल और प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होगी। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक सुधांशु रंजन ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है।इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक विजय कुमार, नीतीश कुमार अतुल, विकास, सुधा, प्रीति और सभी बच्चे आदि शामिल थे।