
नालंदा:- थरथरी प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख ने एक दूसरे पर लाया अविश्वास प्रस्ताव। बता दें कि चार दिन पूर्व प्रमुख ने उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया वहीं उप प्रमुख ने प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था। लेकिन प्रमुख पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में पूर्व प्रमुख अभिषेक कुमार का नाम लिखा जाने के कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए उप प्रमुख को सूचित किया था। उप प्रमुख कंचन देवी ने दुवारा 8 जनवरी को प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया। जिज़मे लिखा है कि प्रमुख द्वारा नियमित बैठक नही करना, 15वीं व षष्टम की योजना में मनमानी करना , अपने कार्यालय में हमेशा अनुपस्थित रहने का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया है। को बीडीओ ने बताया कि प्रमुख के निर्देशानुसार अविश्वास प्रस्ताव व वहस को लेकर 15 जनवरी को तिथि निर्धारित किया गया है। बताया कि 13 जनवरी को अस्ता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य का शपथ ग्रहण की तिथि रखी गयी है। जिसके बाद 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन होगा। प्रमुख व उप प्रमुख पर एक दूसरे द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव थरथरी प्रखंड में चर्चा का विषय बन गया है। लोगो के बीच ये भी चर्चा है कि प्रमुख व उप प्रमुख ने एक दूसरे ओर अविश्वास प्रस्ताव लेकर विपक्षी खेमा को अविश्वास प्रस्ताव लेन का मौका नही दिया है। बरहाल लोगों की नजर अब 15 जनवरी को होने वाला अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाला बहस पर टिकी है कि एक दूसरे पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर क्या होगा।