नालंदा:- सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने सांसद विकास निधि से नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ में एक ओपन जिम को शहरवासियों के लिए समर्पित किया। उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व नालंदा कॉलेज के संस्थापक राय बहादुर एदल सिंह जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त किया और उनके कृति को लोगों को बताया कि आज उनका यह दान किया हुआ भूमि पर नालंदा कॉलेज स्थापित हुआ जिससे नालंदा कॉलेज के अध्यनरत छात्र-छात्रा सभी जगह अपना बुद्धि विवेक से लोहा मनवा रहे हैं। आज बाबू एदल सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इनके द्वारा स्थापित इस महाविद्यालय में यहां के छात्र-छात्राओं के लिए एक ओपन जिम का अधिस्थापन मेरे सांसद निधि से हुआ है। सांसद श्री कुमार ने नालंदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है आज के भाग दौड़ के जीवन में अपने स्वास्थ्य को संतुलित करना बहुत बड़ा कार्य है जिसमें यह ओपन जिम मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस जी से कहे की इस जिम की देखभाल अब आपका जिम में है एवं उन्होंने आश्वासन दिया नालंदा कॉलेज के विकास में यहां के छात्र-छात्राओं के हित में हमसे जो कुछ बन पड़ेगा हम सदा करेंगे। सांसद श्री कुमार ने कहा कि जनता ने हमें जी आशा उम्मीद से यहां का सांसद मुझे बनाया मैं उसे पर खड़ा उतर रहा हूं। प्राचार्य डा रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सांसद महोदय का स्नेह प्यार इस महाविद्यालय को निरंतर मिलते रहता है तकनीकी शिक्षा एमसीए एवं एमबीए की पढ़ाई बाधित होने के बाद सांसद महोदय के पहल पर ही पुनः यहां पढ़ाई बहाल हुआ। पूर्व में ही सांसद महोदय यहां वाटर कूलिंग मशीन हाय मास्टर लाइट का अधिस्थापन हो चुका है जिसका लाभ यहां के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को मिल रहा। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर रंजन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रत्नेश अमन ने किया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ शशिकांत कुमार टोनी,जदयू महासचिव अमित कुमार रिक्की, आशीष कुमार, कुमार मंगलम, गोपाल सिंह,धनंजय सिंह, मोहम्मद मेराजुद्दीन आदि लोग उपस्थित थे।