बिहारशरीफ में आज से शुरू हुआ जादुई कारनामा : गोगिया सरकार द मैजिक शो का हुआ शुभारंभ : देखें कुछ रोचक तस्वीरें

नालंदा : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में हॉस्पिटल मोड़ चौराहा स्थित टाउन हॉल परिसर में आज से शुरू हो चुका है गोगिया सरकार द मैजिक शो। जहां आपको मशहूर जादूगर गोगिया सरकार दिखा रहे हैं हैरतंगेज जादुई कारनामें। सोमवार की देर शाम मेयर प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार द्वारा इस कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ आज से शुरू हो गया गोगिया सरकार द मैजिक शो कार्यक्रम । हॉल में सारी कुर्सियां दर्शकों से भरी हुई । ये रोजाना 3 शो चलेगा जिसमे आपको मिलेगा मनोरंजन का भरपूर खजाना।
शो की पहले दिन की कुछ खास तस्वीरें।










टिकट बुक करने के लिए संपर्क करें

The post बिहारशरीफ में आज से शुरू हुआ जादुई कारनामा : गोगिया सरकार द मैजिक शो का हुआ शुभारंभ : देखें कुछ रोचक तस्वीरें appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.