नालंदा :- फुटपाथी दुकानदारों ने एसडीएम को एक लिखित आवेदन दिया है। इस आवेदन में उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा पहले वेंडिंग जोन बनाकर देने के बाद उन्हें उस स्थान से हटाया जाए।फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि 2014 के बने कानून के अनुसार, पहले फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जाए तब उन्हें हटाया जाए। लेकिन बिहारशरीफ के एसडीएम, नगर आयुक्त और नगर प्रबंधक इस कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदार एक बड़े जन आंदोलन के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदारों को हटाने का आदेश वापस लिया जाए और वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित जगह को वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाया जाए। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सदस्य महेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, जोगेंद्र कुमार, राजा कुमार, मोहम्मद रहबर, मोहम्मद जहांगीर, अजय कुमार, पंकज कुमार, सहदेव साव, अखिलेश कुमार, नंदन कुमार और किशोरी गोस्वामी आदि लोग उपस्थित थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024