नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 37 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। कमरुद्दीनगंज के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दुकान की मरम्मती करने पर दूसरे पक्ष द्वारा रोका जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को दूरभाष पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया। एक आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके पट्टीदारों द्वारा अवैध ढंग से पुस्तैनी जमीन की बिक्री की जा रही है।जिलाधिकारी ने सक्षम न्यायालय से जमीन का बंटवारा सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया। बिहारशरीफ के आशानगर के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि एनएच के किनारे उनकी जमीन की चहारदीवारी निर्माण को रोका जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी बिहारशरीफ को दूरभाष पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया। परवलपुर के पिलिछ के कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई कि पथ प्रमंडल हिलसा द्वारा लीज नीति के तहत लिये जा रहे जमीन के मुआवजा भुगतान हेतु जमीन की किस्म को वास्तविक उपयोग के आधार पर निर्धारित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया। कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।