जनता दरबार में 5 मामलों का हुआ निष्पादन
वीरपुर बेगुसराय
निज संवाददाता
शनिवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद से संबंधित मामला को निपटारा हेतु थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया।जिसकी जानकारी देते हुए अंचला अधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि जनता दरबार में छह नए मामला और 10 पुराना मामला समेत कुल 16 मामलों में से 5 मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया।शेष 11 मामलों को भूमि निरीक्षण एवं नोटिस के आधार पर अगले जनता दरबार में इसका निष्पादन किया जाएगा।मौके पर थाना के अवर निरीक्षक बसंत कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्र देव चौधरी सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।
The post जनता दरबार में 5 मामलों का हुआ निष्पादन appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.