सीबीएसई 12वीं परीक्षा बिहार के 90.46 फीसदी विद्यार्थी पास : यहां पाएं रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। पटना जोन में इस बार 12वीं में 91.20 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। जोन से कुल 94 हजार 495 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 86 हजार 181 (91.20 फीएदी ) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें बिहार से 90.46 फीसदी और झारखंड से 92.29 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार सुबह नौ बजे 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस बार रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट cbse.gov.in. results.cbse.gov.in के अलावा डिजी लॉकर और उमंग एप पर जारी किया गया है।
बिहार का रिजल्ट
कुल पंजीयन – 56789
छात्र की संख्या – 36341
छात्राओं की संख्या – 20448
परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थी – 55969
छात्र की संख्या – 35708
छात्राओं की संख्या – 20261
उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या – 56529
छात्र की संख्या – 31855
छात्रा की संख्या – 18774
The post सीबीएसई 12वीं परीक्षा बिहार के 90.46 फीसदी विद्यार्थी पास : यहां पाएं रिजल्ट appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.