नालंदा। रहुई थाना क्षेत्र के टेम्पो स्टैंड के समीप एक बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों की चोरी की है। घटना की जानकारी घर के मालिक के छोटे भाई महेंद्र प्रसाद ने अपने भाई सुरेंद्र प्रसाद और रहुई थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद पता चला कि चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा और अंदर के कमरे के दरवाजे को तोड़कर 10,000 रुपये नगद और जेवरात चोरी कर लिए हैं। घटना के संबंध में घर के मालिक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह कोलकाता में रहते हैं और घर में ताला लगा था। बंद पड़े घर में किसी की मौजूदगी नहीं रहने का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024