बिंद। प्रखंड के विधुत आपूर्ती प्रशाखा बिंद के कनीय विधुत अभियंता कुमारी स्वेता सिन्हा के द्वारा क्षेत्र में बिजली छापामारी अभियान चलाया गया। जहां शुक्रवार को बिंद प्रखंड के इंब्राहिम्पुर गांव और मदनचक गांव में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर चोरी से बिजली उपयोग कर रहे चार लोगों पर 63,787 रूपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही बिजली चोरी करने के जुर्म में जुर्माना कर बिंद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। चार लोगों में इब्राहिमपुर के रीता देवी पर 14,680 रूपये, कारू ढाड़ी पर 15,082 रूपये व मदनचक के दीना जमादार पर 22,817 रूपये और प्रताप पासवान पर 11,208 रूपये का जुर्माना लगाया है। इस मौके पर मानव बल मुकेश कुमार अकेला, संतोष कुमार और पिंटु मिस्त्री मौजूद थे।