नालंदा। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने दीपनगर के कोसुक गांव में बाबा चौहरमल मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा चौहरमल के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।मेले के उद्घाटन के बाद चिराग पासवान ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो नीतीश कुमार को आज दलित-महादलित की याद आ गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार अपने ही घटक दल राजद पर इशारों-इशारों में आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार अपने ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शासनकाल के तमाम गलतियों को जंगलराज को याद दिलाने का काम कर रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की मंशा क्या है, यह तो पता नहीं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी बातों को सुनकर राजद के लोगों की क्या मजबूरी है। उन्होंने कहा कि राजद के लोग किस लालच में अपमान का घुट पीकर महागठबंधन में क्यों बने हुए हैं।चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन में रहने से राजद को कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजद को अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद के पास जितनी भी मजबूत नीतियों और योजनाओं हैं, उनका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि राजद महागठबंधन में रहकर नीतीश कुमार की हां में हां मिला रही है। चिराग पासवान की इस सभा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि चिराग पासवान की इस सभा से महागठबंधन में दरार पड़ने की संभावना बढ़ गई है।
Related Stories
April 5, 2024