Mahua Live Nalanda: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहा दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

बिहारशरीफ(नालंदा)। नूरसराय प्रखंड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार से चल रहे वर्तमान शैक्षिक चुनौतियां एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय सेमिनार का समापन किया गया। कार्यक्रम के दुसरे दिन की सुरूआत मध्य विद्यालय गौढ़ापर के प्रधानाध्यापक क्रीत प्रसाद के नेतृत्व में सदन ने प्रेरणा गीत से किया गया । इसके बाद संस्थान के व्याख्याता फरहत जहां, सरफराज आलम, पुष्कर कुमार एवं अनिल कुमार ने अपने-अपने विचार रखे। सेमिनार में उपस्थित ह्यूमाना के अश्वनी पांडेय ने अभिवंचित एवं भेद्य बच्चों, जैसे – अनाथ, असहाय, रोगग्रस्त, नि:शक्त बच्चों की शिक्षा को एक बड़ी चुनौती बताते हुए सभी लोगों को इस कठिन टास्क को पूरा करने के लिए संवेदनशील होने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डायट के व्याख्याता, सरफराज आलम, अनिल कुमार, अश्विनी कुमार पाण्डेय, पुष्कर कुमार,फरहत जहां के अलावे प्रधानाध्यापक शशी भूषण पाण्डेय, आलोक कुमार , जाहिद हुसैन, सच्चिदानंद प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किया। सेमिनार का समापन संस्थान के प्रभारी प्राचार्य हेमचंद्र के वक्तव्य के बाद किया गया।इस मौके पर राम सागर राम ने गीत प्रस्तुत किया तथा मंच का संचालन सुधीर कुमार पाण्डेय ने किया।सेमिनार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की उनमें प्रमुख है प्रसून कुमार अकेला,मनोज कुमार, अरूण कुमार, बिपुल कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, विवेकानंद सविता, अखिलेश्वर प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद उपस्थित प्रधानाध्यापकों में शशिभूषण पांडेय, सच्चिदानंद प्रसाद, जाहिद हुसेन, आलोक कुमार इत्यादि ने भी अपने-अपने विचार रखे।
संपर्क सूत्र:- 9334382726