Mahua Live Nalanda:विकास मित्र एवं ऋषि परंपरा की टीम ने लाचार असहाय के बीच राशन बाँट मनाया होली

बिहार शरीफ (नालंदा)लाचार असहाय बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों के बीच हमेशा त्योहारों में उनके चेहरे पर खुशियां लाने के लगातार प्रयास में लगे विकास मित्र एवं ऋषि परंपरा की टीम इस बार भी होली के शुभ अवसर पर राशन किट और रंग गुलाल के साथ-साथ उनके नंगे पैरों में चप्पल पहना कर होली मना रहे हैं ताकि आने वाले गर्मी की तपिश से उनके पैरों को कुछ राहत मिल सके। इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे धर्मेंद्र कुमार ने बताया की पूरी टीम का मुख्य उद्देश्य उनके चेहरे पर खुशियां लाना एवं मुस्कुराहट लाना है।
इसी क्रम में रेडी, मदार चक, रसलपुर, पोसँडा,श्री नारायणपुर अषाढ़ी, गणपत बीघा गुलाब चक, चमर बीघा, चंदौत इत्यादि गांव में वितरण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम कुमार अरुण कुमार मुकेश कुमार साह मनोहर विश्वकर्मा बैजनाथ जयसवाल अमित सक्सेना गुड्डू कुमार अजय कुमार अशोक कुमार राकेश कुमार इत्यादि लोगों ने तन मन धन से सहयोग किया
संपर्क सूत्र:- 9334382726