Mahua Live Nalanda: पीएनबी मंडल कार्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया

बिहार शरीफ(नालंदा) । विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय बिहार शरीफ द्वारा पूरे मंडल की शाखाओं में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया । मंडल प्रमुख श्री सत्येन्द्र सिंह ने मंडल की तमाम ग्राहकों को बधाई व शुभकामनाएँ दी।प्रत्येक वर्ष 15मार्च को ग्राहकों के अधिकारों और उनकी आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बैंक के द्वारा उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है ।बिहार शरीफ मंडल के अन्तर्गत आने वाली पाँचों जिले नालन्दा, नवादा, लखीसराय, जमुई और शेखपुरा क़ी सभी शाखाओं के द्वारा आज ग्राहकों के हितार्थ ,संरक्षण और समुचित सुविधा मुहैया हेतु विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस ग्राहकों के साथ मिलकर मनाया गया । उन्हें बैंकिंग प्रॉडक्ट्स कीं विशेष जानकारी दी गई । विशेषतया बैंकिंग उपभोक्ता के छः अधिकारों उचित व्यवहार , पारदर्शिता , निष्पक्ष एवम ईमानदार व्यवहार ,शिकायत निवारण , उपयुक्तता और गोपनीयता की चर्चा की गई । आजकल बैंकिंग फ्रॉड काफी बढ़ गए है जिससे सावधान रहने की विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री सिंह ने अपने सभी सम्मानित ग्राहकों को संदेश देते हुए कहा कि आज के दौर में हर एक ग्राहक उपभोक्ता हैं ।ऐसे में उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहना चाहिए ।यह दिवस इसी के लिए मनाया जाता है जिससे विश्व स्तर पर ग्राहकों के अधिकारों को संरक्षण मिले।आज के दिन ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है ।ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना भी इसका मकसद है ।इस अधिकार से उपभोक्ता अपने खिलाफ हुए धोखाधड़ी, जालसाजी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लङ सके।बिहार शरीफ पंजाब नेशनल बैंक मंडल के अन्तर्गत 63 शाखाओं द्वारा प्रत्येक ग्राहकों के हितार्थ यह दिवस मनाया गया और उन्हें इस संबंध मे जागरूक किया गया ।ग्राहक हमारे बैंक के विशिष्ट उपभोक्ता होते हैं उनका संरक्षण देना बैंक का प्रथम कर्तव्य हैं और पंजाब नेशनल बैंक इसके लिए हमेशा कटिबद्ध है ।