Mahua Live Nalanda:नालंदा उधान महाविद्यालय में चल रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न


बिहारशरीफ(नालंदा) । नालन्दा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में सब्जी व वैज्ञानिक तरीके के फल की खेती विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया । इस मौके पर प्रशिक्षु किसानो को संवोधित करते हुए प्रचार्य डा पंचम कुमार सिंह ने कहा कि किसान नई पद्धति से खेती कर अपनी आमदानी को बढाते हुए आत्मनिर्भर बन सकते हैं । उन्होने कहा कि किसानो के विकास के लिए समय – समय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है ताकि किसानों को नई तकनीक से खेती के गुर जान सकें ।


प्रचार्य श्री सिंह ने कहा कि नई तकनीक का खेती किसानों के लिए फायदेमंद है जिसमें कम लागत में मुनाफा अधिक होता है । इस मौके पर प्रशिक्षण में आये लखीसराय के चालीस किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा डी के महतो ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण किसानो के लिए वरदान साबित होता है । कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक सह समन्वयक कंचन भावनी , कृषि वैज्ञानिक संजय कुमार सिंह , डॉ सरदार सिंह , मणिकांत प्रभाकर , डा शतीश कुमार श्रीकुमार शिवम , डा एम डी ओझा , डा विनोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।