नालंदा। रविवार को कलश स्थापन के साथ नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। वहीं पूजा पंडालों, मंदिरों व घरों में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। शहर के प्रमुख मंदिरों में भी नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है। शहर के प्रमुख पूजा पंडाल में भैसासुर स्थित माँ काली स्थान, लहेरी स्थित दुर्गा मंदिर, रांची रोड स्थित माता का पंडाल, बड़ी पहाड़ी ,आशानगर, छोटी पहाड़ी, सिंगार हाट, सलेमपुर, पुलपर, खंदक पर, मोगलकुआँ, मुहदीनगर, अम्बेर चौक, नईसराय, एतबारी बाजार, रामचंद्रपुर सहिंत शहर के कई स्थानों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा एवं पूजा पंडाल शामिल हैं। इन पूजा पंडालों में भव्य झांकियां सजाई गई हैं। इस अवसर पर शहर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में भजन-कीर्तन, भंडारा, आरती आदि शामिल हैं।