नालंदा। भारत सरकार के उपक्रम ईआईएल और एलिम्को, द्वारा टाउनहॉल बिहारशरीफ में दिव्यांगजनों के दस्तावेज सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया! ईआईएल के स्वतंत्र निदेशक ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया, नालंदा में दिव्यांग सशक्तिकरण हेतु 40 लाख रुपए की राशि, ईआईएल सीएसआर फंड से निर्गत की गई है! इसी क्रम में आज दिव्यांगता जांच शिविर बिहारशरीफ के टाउनहॉल में लगाया गया है। इसमें पूरे जिले से आज कुल 140 दिव्यांग भाई–बहनों ने आकर अपना सत्यापन कराया। कुछ समय पश्चात एक शिविर लगा इनको उचित उपकरण फ्री में मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया के मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का प्रयास है, के देश की उन्नति में हर किसी की, और खासकर हमारे दिव्यांग भाई–बहन की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस जांच शिविर में जिले के भाजपा उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, महामंत्री अविनाश प्रसाद, मंत्री डा आशुतोष और रविराज, प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन सहित कई प्रमुख लोगों ने सभी आए हुए दिव्यांगजनों का हौसला बढाया और शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
Related Stories
April 5, 2024