Mahua Live Nalanda: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री का पुतला फूंका

बिहारशरीफ(नालंदा) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ नें स्थानीय अस्पताल चौराहा पर गुरुवार को मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार एवं उद्योग मंत्री सैय्यद सहनवाज हुसैन का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने मुख्यंमंत्री व उद्योग मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना महज दिखावा और छलावा है। गरीबों के लिए यह योजना नहीं है। बिहार में 16 हजार आवेदक का ऋण आवेदन चयन किया गया है। उन्होने कहा कि चयनित आवेदन में दलितों और अल्पसंख्यकों की संख्या नगण्य के बराबर है। जबकि बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए प्रावधान किया था। 2018 में पूरे बिहार में 7 हजार एससी , एसटी को ऋण मुहैया कराया था। इसी प्रकार पीएमईजीपी में जिला उद्योग के बाबूओं की मनमानी के चलते किसी दलित आवेदक को पूरा 10 लाख रुपया अभी तक नहीं मिला है।आज की तारीख में दलित नगण्य हो गया है। इससे जाहिर है कि बिहार सरकार के मुखिया एवं उद्योग मंत्री दलित विरोधी हैं और उद्योग के नाम पर खजाना लूट रहें हैं। यही हुआ बिहार सरकार और उद्योग मंत्री का खेल, दलित और अल्पसंख्यक उद्योग लोन में फेल। दलितों-अल्पसंख्यंकों के विरुद्ध हुआ कक्रूरता का खेल। बिहार सरकार के मुखिया दलितों के नाम पर छलावा किए हैं। अगर बिहार सरकार और उद्योग मंत्री 16 हजार में से 50 प्रतिशत दलित और अल्पसंख्यक को योजना का लाभ नहीं देंगे, तो एनसीपी बिहार सरकार और उद्योग मंत्री के खिलाफ कोरोना को देखते हुए नालंदा से लेकर पटना तक आंदोलन छेड़ेगी । इस मौके शैलेंद्र पासवान , चंदन दास,विनीता राज , रंजू देवी , अनील पासवान , छोटू कुमार, मुन्ना कुमार , अनूज सिंह, मोनू कुमार,दिलीप कुमार,सरीता कुमारी,रंजीत दास आदी मौजूद थे ।