नालंदा। नूरसराय थाना क्षेत्र में बीते 28 सितंबर को कुख्यात अपराधी भरत चौहान को अवैध हथियार, गोली, खोखा और हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान भरत चौहान और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें भरत चौहान का सहयोगी प्रदीप चौहान भागने में सफल रहा था। पुलिस ने प्रदीप चौहान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि प्रदीप चौहान अपने घर दरुआरा में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की और प्रदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप चौहान के पास से एक अवैध देशी कटटा और दो जिंदा गोली बरामद की गई है। प्रदीप चौहान का नालंदा जिले में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है।
Related Stories
April 5, 2024