
नालंदा। कल्याण विगहा ओपी के टांडा पर गांव में मंगलवार की सुबह शिवालक बिन्द के घर में गैस रिसाव से आग लग गई। परिजनों की हल्ला-रोते की आवाज सुनकर पड़ोसी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान शिवालक बिन्द का दायां हाथ जल गया। आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग बुझाने में शिवालक बिन्द के पुत्र मनोज बेलदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।मौके पर लेखक सह समाजसेवी रामानंद सागर, वार्ड प्रतिनिधि सूर्यभान कुमार, समाजसेवी बलराम बेलदार, संजय बिन्द, जरीकन बिन्द, सुनील बिन्द, धमेंद्र कुमार, मिथलेश कुमार, सकलदीप कुमार, प्रियंका भारती समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।