पटना सिटी। सामाजिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नव शक्ति निकेतन के तत्वाधान में आज दीवान मोहल्ला स्थित नवशक्ति निकेतन सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रघुपति राघव राजा राम तथा वैष्णव जन तेणे ते कहिए भजनों की प्रस्तुति दी। समारोह का उद्घाटन शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। मुख्य अतिथि महापौर पटना श्रीमती सीता साहू शामिल हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक एवं कॉग्रेस नेता रजी अहमद सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने बापू और शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार प्रकाश डालाl उन्होंने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन राष्ट्र की भाभी पीढ़ी का पथ आलोकित करती रहेगी। वक्ताओं ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से आज के नेताओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई। उनके जीवन के आदर्श सादगी आज की राजनीति में लुप्त होती जा रही है जो चिंता की बात है। इस अवसर पर वायोवृद्ध समाजसेवी दशरथ प्रसाद केसरी और समाजिक कार्यकर्ता डॉ आनंद मोहन झा को नव शक्ति निकेतन स्वर्ण जयंती सम्मान 2023 से शॉल ,प्रतीक चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवशक्ति निकेतन के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद, क्रीड़ासचिव, एहसान अली अशरफ, महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन शारीफ अहमद रंगरेज ने किया। इस अवसर पर बबन प्रसाद वर्मा, फैजान अली, जीशान अहमद, मोo वस्सू, काशीनाथ चंद्रवंशी,संजीव कुमार उर्फ़ लड्डू चंद्रवंशी,पंकज मालाकार, निरंजन प्रसाद सिन्हा , सच्चिदानंद प्रसाद, आजाद अशरफी अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024