
बाढ़ (पटना)। नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में बाढ़ अनुमंडल के सभी नियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी एवं अभिनव युवा क्लब सिकंदरपुर के संयोजन में बाढ़ नगर के गौरी शंकर मंदिर घाट पर स्वच्छता अभियान अंतर्गत आज स्वच्छता हेतु स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है, इसी आलोक में आज पूरे भारतवर्ष में 10 बजे दिन से 11 बजे दिन तक स्वच्छता अभियान जागरूकता हेतु श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ नवकंज कुमार ने सभी लोगों से स्वच्छता के प्रति श्रद्धा का भाव रखकर गली -घर- मोहल्ले एवं अपने आसपास सफाई स्वच्छता का ख्याल रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा की लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ग्रामीण एवं अन्य लोग इसको अपने जीवन में उतारें, ताकि हमारा घर गली मोहल्ला गांव शहर नगर राज्य और देश स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे। उन्होंने भी अपना श्रमदान कर स्वच्छता में सहयोग किया। बाढ़ प्रखंड के लोहिया स्वच्छता अभियान प्रखंड समन्वयक सज्जाद आलम ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इस अवसर पर गौरी शंकर मंदिर परिसर तथा नदी के पूरे घाट की सफाई की गई। वहां उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्य को बहुत सराहा तथा अपनी भी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सोनालिका कुमारी, अंकिता कुमारी, टुनटुन कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की कुमार ,संगीत प्रशिक्षक मुकेश कुमार, सूरज त्रिवेदी, कुणाल कुमार ने श्रमदान कर परिसर क्षेत्र की सफाई में अपना सहयोग दिया।