Mahua Live Nalanda: जिला किशोर न्याय परिषद ने प्रवेक्षक गृह में आवासित बच्चों का ओमिक्रोेन से सुरक्षा का दिया निर्देश।

प्रवेक्षण गृह जाने वाले मार्ग में लगे 13 बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाईट नही लगा रहने से रहता है घोर अँधेरा
बिहारशरीफ( नालंदा) । जिला जज डा. रमेशचन्द्र दूबेदी के निर्देश पर जिला किशोर न्याय परिषद ने प्रवेक्षक गृह में आवासित बच्चों की ओमिक्रोेन से सुरक्षा के लिए जिला पदाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश निर्गत किया। जिसके तहत एक विशेज्ञ टीम गृह में भेजा जाय। जो आवासित 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रहने के उपास समेत कैंप लगाकर टीकाकरण करते हुए जांच तथा अन्य इलाज सहित आवश्यकता पर आइसोलेट का निर्देश दे। टीकाकरण के बाद इन पर भिन्न भिन्न प्रभाव भी हो सकते हैं। संभावित दुष्प्रभाव से सुरक्षा के लिए एक विशेज्ञ चिकित्सक को कुछ घंटे देखरेख के लिए भेजे जाय। वहीं प्रवेक्षण गृह जाने वाले मार्ग में कुल 13 बिजली खंभे खड़े हैं परन्तु एक पर भी स्ट्रीट लाईट नहीं लगा होने से घोर अंधेरा रहता है। जिसका लाभ उठाकर अपराधी अप्रीय घटना को अंजाम दे सकते हैं। नगर आयुक्त को इस पूरे मार्ग में स्ट्रीट लाईट लगवाने का आदेश निर्गत किया जा सके। ताकि अप्रिय घटना से प्रवेक्षण गृह सहित अन्य सुरक्षित हाे सके।