नालन्दा:- भागनबीघा थाना क्षेत्र में माता कमलेश्वरी देवी आईटीआई कॉलेज के सामने झाड़ी में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष था। ये भीख मांगने का काम करता था और मानसिक रूप से बीमार भी था। कई महीनों से इसके पैर में गहरा जख्म था जिस वजह से इसे चलने में परेशानी भी हो रही थी। और कुछ दिनों से ये बीमार भी था तो शायद इसकी मौत इन्ही कि वजहों से हुई है। मौके पर भागनबीघा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन सिस्टम की लापरवाही तो ये देखिए की पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचे दो घंटे हो गए थे लेकिन शव को उठाने के लिए कोई पहुंचा नही। नतीजा ये हुआ कि घंटो तक वृद्ध अज्ञात का शव एक तमाशा बन कर रह गया आते जाते लोगों के लिए ये प्रदर्शनी बना रहा।
Related Stories
April 5, 2024