
नालन्दा:- दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में 112 आपातकालीन सेवा की पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान शालूगंज निवासी रंजीत चौधरी 35 के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार कल ड्यूटी जाने के बहाने घर से निकले थे। देर रात तक वह घर नहीं लौटे। सुबह में उनके शव की सूचना उनके परिजनों को मिली। शव की पहचान के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रंजीत कुमार रोजाना शराब पीते थे। उनकी मौत शराब पीने से हुई है। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि तकिया मोहल्ले में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हर घर में शराब बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि शराब पीने से रंजीत की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।