Mahua Live Nalanda: आठ दिनों के लंबी छुट्टी के बाद कल से खुलेगा कोर्ट

बिहार शरीफ (नालंदा) : बड़ा दिन के आठ दिनों के लंबी छुट्टी के बाद नव वर्ष के शुरूआत करते हुए सोमवार 3 जनवरी से कोर्ट खुलेगा। बीते साल को बाय करने के साथ ही नव वर्ष 2022 का अधिवक्ता संघ शोक के साथ शुरूआत करेगा। 25 दिसम्बर से दो जनवरी के आठ दिनों की छुट्टी के दौरान दो अधिवक्ताओं राजकुमार प्रसाद, फोजयल अवराहिम तथा संघ अध्यक्ष सीता राम सिंह की पत्नी के निधन से पूरा जिला संघ परिसर मर्माहत है। कोर्ट खुलने के साथ ही शोक सभा के आयोजन के घोषणा हो सकती है। तीन जनवरी को अधिवक्ता शोक सभा आयोजन के बाद कोर्ट कार्य से अलग रख सकते हैं। इसके बावजूद अधिवक्ता नव वर्ष को नूतन कार्यों के साथ गरम जोशी से स्वागत करने को तत्पर हैं। बीते साल कोरोना संक्रमण काल और न्यायिक पदाधिकारियों के अभाव के काले साये से त्रस्त अधिवक्ता याद रखना नहीं चाहेंगे इस बीच हुए पंचायत चुनाव नामांकन से सम्पूर्ण कोर्ट के आय स्रोत का ग्राफ कुछ उपर जरूर गया परन्तु यह नाकाफी तथा नव वर्ष में कई नये पदाधिकारियों के योगदान की संभावना है। जिससे कोर्ट कार्य में गति आने के साथ ही अधिवक्ताओं और पक्षकारों को अपने मामलों की सुनवाई करना आसान होगा। पूर्व में कई कोर्टों के एक ही न्यायिक पदाधिकारी के प्रभार के तहत चलने से सुनवाई कार्य लगभग ठप या काफी मंद था। पिछले वर्ष से सीजेएम एसडीजेएम, मुंसफ व पांच सब जज जैसे महत्वपूर्ण कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारियों की पदस्थापना नहीं होने से पूरे वर्ष ये सभी कोर्ट प्रभार पर ही चलता रहा।