मौजूद संवाददाता:- कन्हैया कुमार पांडेय
गाजीपुर (उतरप्रदेश)। जिले के दिलदारनगर जंक्शन से आगे धीना हाल्ट के समीप दानापुर से चलकर सिकंदराबाद को जाने वाली ट्रेन हादसा होने से बाल- बाल बच गया। घटना टलने से ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों की जान बाल- बाल बच गयी। रेलकर्मी से मिली जानकारीनुसार धीना हाल्ट के समीप ट्रेन के नीचे एक बाइक आ गया। ट्रेन की स्पीड हाइ होने के कारण बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गया। जिससे बाइक में तेज आग लग गई। जिसकी तेज धुआँ को देखकर ट्रेन सवार यात्रियों में शोर मच गया। जिसके बाद ड्राइवर के सुझ- जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक मारकर रोका गया। जिसके बाद रेलवे कर्मीयो ने आग को बुझाकर बाइक को ट्रेन के नीचे से हटाया गया। हालांकि बहुत बड़ा दुर्घटना घटने से बच गया। रेलवे गेटमैन के लापरवाही के वजह से बाइक सवार क्रोसिंग के पास बंद सिंगल होने के बाबजूद भी रेलवे क्रोसिंग के बीच घुस गया। जिसकी वजह से ट्रेन सवार हजारों यात्री की जान मुसीबत में पड़ गयी। गनीमत रही की ड्राइवर मौके पर इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया। वही मिली सूत्रों की जानकारी अनुसार बाइक सवार को हल्की फल्की चोंटे आई है, एवं इसकी सूचना स्थानीय रेल प्रशासन को भी दे दिया गया है।