
नालन्दा:- हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना ( हरेका ) में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब कारखाना परिसर में स्थित स्क्रैप कोच में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में धुंए का गुबार फैल गया। करीब आधे घंटे तक आसपास काले धुंआ से छाया रहा।कर्मियों ने बताया कि जो डब्बा मरम्मती के लिए आता है, उसे ठेकेदार के द्वारा कर्मियों के द्वारा कटिंग की जाती है। कटिंग के दौरान ही लापरवाही से कोच में आग लग गई। इस घटना में दो कोच जलकर राख हो गया। कारखाना में स्थित दमकल कर्मी को सुचना दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।हालांकि कई कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इस तरह की घटना दुर्घटनाएं कारखाना में हमेशा होते रहती है। इसके पूर्व भी लापरवाही के चलते भयंकर आग लगी थी। जिसमें कई लाख का नुकसान हुआ था। इस बार भी आग लगने से स्क्रैप जलकर राख हो गया। जिसके चलते रेल विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा है।घटना को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक रेल कोच आर आर प्रताप से जब बात की गई तो उन्होंने डिप्टी सीएमइ से बात करने को कहा, जब डिप्टी सीएमइ से बात की गई तो उन्होंने अपने अधीनस्थ अन्य कर्मियों से बात करने को कहा। घटना के बारे में बताए जाने के बाद उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं और एक दूसरे अधिकारी पर बात टाल रहे हैं।