Mahua Live Nalanda: शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएम, छात्रों से सवाल पूछा तथा उन्हें समझाया।

Mahua Live Nalanda: जिला पदाधिकारी द्वारा नव नालंदा मध्य विद्यालय नीरपुर का निरीक्षण किया गया।उन्होंने वर्ग आठ में जाकर छात्रों से ही पठन-पाठन तथा शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।प्रधानाध्यापक को पढ़ाई के गुणवत्ता में सुधार लाने के निदेश दिए गए। इस दौरान।डीएम शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने वर्ग आठ में भूगोल की किताब लेकर कई प्रश्नों को छात्रों से पूछा तथा उन्हें समझाया।छात्र-छात्राएं भी जिला पदाधिकारी को देख काफी गद-गद हुए।जिलाधिकारी से मिलकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हुए और उन्होंने कई निजी सवाल भी किए।जिला पदाधिकारी ने शिक्षक एवं परामर्शी की तरह इन बच्चों के साथ घंटों बिताए। डीएम ने नव नालंदा उच्च विद्यालय नीरपुर का भी निरीक्षण किया गया। कुछ शिक्षक वहां बैठे पाए गए जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया ।प्रायोगिक सामग्री पाई गई पर निरीक्षण के क्रम में पता चला कि नियमित रूप से प्रायोगिक कक्षाएं संचालित नहीं हो रही है।जिला पदाधिकारी ने नियमित प्रायोगिक कक्षा संचालित कराने तथा पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने का निदेश दिया।