Mahua Live Nalanda: वाणिज्य विवाद कि मध्यस्तता से निपटारा।

Mahua Live Nalanda: जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जज डा. रामेश चंद्र द्विवेदी के निर्देशानुसार सचिव सह एडीजे मंजूर आलम के निर्देशन में स्थानीय लहेरी थाना क्षेत्र के भराव पर स्थित बेलछी मार्केट में पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र शर्मा व पीएलभी विद्याभूषण की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत उपस्थित लाेगों को वाणिज्य विवाद में निपटारे सुलह के द्वारा कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इन्होंने बताया की जहां भी व्यापार संबंधी विवाद जिनमें व्यापारी और ट्रांसफोर्टर के बीच डैमेज और क्षतिपूर्ति तथा अन्य व्यापरिक विवादों को विधिक प्राधिकार के तहत मध्यस्ता केन्द्र में आसानी से दोनों पक्षों के समझौते के द्वारा निपटारा किया जायगा। इसके लिए पक्षकार को एक हजार रूपये की फीस डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन जमा कर आवेदन देना होगा। आवेदन प्रारूप प्राधिकार में उपलब्ध है। पक्षकारों के देय माध्यस्ता फीस भी निर्धाारित है। जो क्रमश: उसे 10 लाख रूपये तक 15000 रूपये, 10 से 50 लाख रूपये तक 30000 रूपये , 50 से एक करोड़ तक 40000 रूपये एक से तीन करोड़ तक 50000 रूपये, 3 करोड से अधिक पर 75000 रूपये तक देनी होगी। विरोधी पक्षकार को आवेदन जमा करने के बाद नोटिस प्राधिकार से प्रेषित की जायेगी। मध्यस्य प्राधिकार नियुक्त कर अउनमें माध्य सम्मान जनक समझौते से विवाद का निपटारा करेगा। कार्यक्रम के तहत मो. अशरफ, रौशन कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, रंजीत प्रसाद, सूरज कुमार,राहुल राज, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।