
संवाददाता:- कन्हैया कुमार पांडेय
बिंद (नालन्दा)। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल अलीपुर में गुरूवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने स्मार्ट क्लास व वीडियो कॉन्फ्रेंस के सभी समान चोरी कर लिया था। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका निर्मला कुमारी ने बिंद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को देर शाम चोरी की गई समान के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की गई कंप्यूटर सहित अन्य सामान भी मिले हैं। इसकी जाँच पड़ताल के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने चोरी की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है। गिरफ्त चोर की पहचान थाना क्षेत्र के अलीपुर गाँव निवासी रामरतन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार है। गिरफ्त चोर की पहचान थाना क्षेत्र के अलीपुर गाँव निवासी रामरतन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गाँव से एक युवक विद्यालय से हुई चोरी के समान के साथ जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने चोरी की समान के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है।