Mahua Live Nalanda: लोकसभा में जरासंध अखाड़ा के मामला को उठाकर सांसद कौशलेंद्र ने किया नेक काम :डॉ धर्मेंद्र।

Mahua Live Nalanda: राजगीर चंद्रवंशी उत्थान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सांसद कौशलेंद्र कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा करतेहुए कहा कि की ।विश्व विख्यात राजगीर के दुर्लभ जरासंध अखाड़ा जो विलुप्त हो रहा था और गुमनामी का दंश झेल रहा था। उसे नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लोकसभा के शून्यकाल में उठा कर मगध सम्राट जरासंध के अनुयायियों उनके विचारों को मानने वालों चंद्रवंशी समाज एवं अति पिछड़ा समाज में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है ।डॉ कुमार ने बताया कि पिछले दिनों राजगीर में हुए सम्मेलन में भी हमने यह बात सभी अतिथियों के बीच रखा था एवं हमारे घायल होने की खबर पाकर सांसद कौशलेंद्र कुमार हमारे आवास पर भी आए थे। हमने वहां भी इस मामले को प्रमुखता से उन्हें अवगत कराया था । इसी का नतीजा हुआ कि उन्होंने विस्तार पूर्वक इस मामले को लोकसभा में रखा। इस गौरवशाली जरासंध अखाड़ा की कृति पूरे देश दुनिया में फैले मगध की शक्ति को सभी लोग जाने नालंदा ज्ञान की भूमि के साथ-साथ शक्ति की भूमि रही है । इसका ज्वलंत उदाहरण जरासंध का अखाड़ा है ।जिसकी मिट्टी दूध से पटती थी और आज भी उस अखाड़े की मिट्टी सफेद है। डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि चंद्रवंशी उत्थान महासभा के कार्यकर्ता इसके लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार को कोटि-कोटि बधाई देते हैं ।