NALANDA :-राजकीय मलमास मेला राजगीर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के लाल मंदिर धुर्वा मोड़ के पास ममता होटल में अस्थायी पटेल धर्मशाला खोला गया। इसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। वहीं इस समारोह में सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कौशल किशार, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद भी शामिल रहे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मलमास मेला में 33 कोटि देवी-देवता का राजगीर में वास होता है। यह पावन पर्व के समय देश के विभिन्न जगहों से लोग यहां पर आकर धार्मिक लाभ लेते हैं। इस बार सरकार ने उनके ठहरने के लिए काफी बेहतर व्यवस्था की है। इसके अलावा पटेल सेवा समिति द्वारा हर बार आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी पटेल धर्मशाला खोकर सेवा दी जाती रही है। आने वाले लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। वर्षों पुरानी परंपरा है उसे कायम रखना है। मेला में आने वाले लोगों की हर तरह से मदद करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुामर ने इस मेला को राजकीय मेला का दर्जा देकर काफी बेहतर काम किया है। राजकीय मलमास मेला के कारण इस बार आने वाले तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए जगह-जगह पर आश्रय स्थल बनाया गया है। नीतीश कुमार ने जो सूबे के विकास के लिए काम किया है वह अद्वितीय है। राजगीर को तो उन्होंने विश्व पटल पर उभारने का काम किया है। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा सबसे अहम है। इस मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, रामकृष्णा प्रसाद, युवराज पटेल, जयराम सिंह, मुन्ना कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार छोटे, श्याम महतो, संतोष प्रसाद, भूषण महतो, अरविन्द पटेल सहित अन्य मौजूद थे।