Mahua Live Nalanda: जिला अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल ने जिला जज को सौंपा ज्ञापन।

Mahua Live Nalanda: जिला अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल ने वरीय सिविल अधिवक्ता सुभाष तिवारी के नेतृत्व में जिला जज डा. रमेशचन्द्र दूबेदी को न्यायिक पदाधिकारियों के अभाव से हो रही परेशानियों का ज्ञापन सौंपते हुए दर्द बया किया। इस प्रतिनिधि मंडल में वरीय सिविल अधिवक्ता गीता प्रसाद सिंह, दीपक नाथ समेत विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, सुखनंदन, सुबोध प्रसाद, संजय कुमार, सचिन तिवारी, उमेश निराला, रामप्रवेश, श्रीनिवास आदि शामिल थे। इन्होंने जिला जज को न्यायिक पदाधिकारियों के अभाव से सिविल कार्य बिलकुल ठप होने की शिकायत की। इन्होंने कहा की इससे सिविल के अधिवक्ता तो बेकार हो ही गये हैं। पक्षकार भी अपने निर्धारित तिथि पर आकर व्यर्थ वयय और मांसिक तनाव में पड़ रहे हैं। सिविल से संबंधित कई आवश्यक कार्य और आदेश न होने से पक्षकारों को काफी नुकसान हो रहा है। जिला जज ने ज्ञापन को उपर भेजन का आश्वासन देते हुुए समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने कहा इसकी एक प्रति संघ अध्यक्ष के आदेशानुसार संघ रेकर्ड में सुरक्षित रखी गई है।