Mahua Live Nalanda: नशा मुक्ति दिवस पर निकाला गया प्रभात फेरी।

Mahua Live Nalanda:नशा मुक्ति दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को बिहार शरीफ स्थित पक्की तलाव से प्रभात फेरी निकाला गया। सुरंजन कुमारी केआरपी बिहार शरीफ के नेतृत्व में निकाले गए इस प्रभात फेरी में दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पक्की तलाव से निकाला गया यह प्रभात फेरी कटरापर ,बड़ी दरगाह ,पहाड़पूरा आदि मोहल्ला में भ्रमण कर लोगों से नशा मुक्त बिहार बनाने का आह्वान किया।
प्रभात फेरी में शामिल महिलाओं एवं स्कूल के बच्चे नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न तरह के स्लोगन का शक्ति लेकर गलियों का भ्रमण किया । जिसमे महिलाओं का सपना हुआ साकार शराब मुक्त हुआ बिहार ,अपनी बिटिया करे पुकार पापा मदिरा है बेकार, शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो घर नहीं पहुंच पाओगे आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा सेवक तालिमी मरकज सहित दर्जनों महिला एवं स्कूल के बच्चे शामिल थे।