Mahua Live Nalanda: नालंदा हेल्थ केयर में मरीज के मौत के बाद हंगामा

परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही एवं मनमाना रुपए मांगने का लगाया आरोप
Mahua Live Nalanda: लहेरी थाना क्षेत्र के जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समीप स्थित नालंदा हेल्थ केयर में इलाजरत मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने बताया कि बिंद थाना क्षेत्र के लालू बिगहा निवासी सुग्रीव बिंद के पुत्र गणेश बिंद को 2 दिन पूर्व नालंदा हेल्थ केयर निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर के द्वारा मनमाने राशि की मांग की जा रही थी। गणेश बिंद की मौत के बाद प्रशासन की मौजूदगी में कुछ बिचौलियों के द्वारा मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था और संभवत वह इसमें सफल भी हो जाएं। इस मामले से संबंधित जानकारी के लिए जब संवाददाता ने डॉक्टर से मिलने का प्रयास किया तो बिचौलियों एवं अस्पताल के कर्मियों ने यह कहते हुए डॉक्टर से मिलने नहीं दिया कि डॉक्टर साहब नहीं है बताते चलें कि बिचौलियों के द्वारा मामले को रफा-दफा करने के क्रम में घंटों तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ।