Mahua Live Nalanda: सहायक अभियंता की बरामदगी को ले परिजनो ने एसपी से लगाई गुहार ।

Mahua Live Nalanda:पिछले 2 दिनों से लापता सहायक विद्युत अभियंता की बरामदगी को लेकर परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है । परिजनों ने बताया कि बिहार शरीफ सुपरग्रिड में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर आशीष कुमार पदस्थापित है । कल वह घरेलू सामान खरीदने के लिए बाइक से घर से निकले थे तथा वह कारगिल चौक स्थित सुपर मार्केट से कुछ सामान भी खरीदी थी । लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजन परेशान हो गए और काफी खोजबीन करने के बाद दीप नगर थाने को लिखित सूचना दी । सूचना के बाद भी पुलिस द्वारा उसकी बरामदगी नहीं किए जाने से परिजन परेशान हो गए और शनिवार को एसपी से मिलकर सहायक विद्युत अभियंता को शीघ्र बरामद करने की गुहार लगाई । इधर सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए सहायक अभियंता की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी है । उन्होने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता का मोटरसाइकिल सुपर मार्केट के पास से बरामद किया है ।