NALANDA :- रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग पर गुरूवार को हवनपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाईवा पीछे से ऑटो में टक्कर मारकर हाईवा भाग गया हाईवा के टक्कर के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया ऑटो में सवार सभी 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना रहुई थाना पुलिस को दिया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया है। 4 घायल यात्री गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया। घायलों की पहचान गुड्डु कुमार उर्फ पवन कुमार,मनीष कुमार सिंह,सुर्जी देवी,सर्विला देवी,सुरेंद्र यादव,सुंदर यादव,शांति देवी, सुमन कुमारी,मुन्नी देवी,संध्या कुमारी,मालो देवी और जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हाईवा तेज रफ्तार में रहुई से बिंद की ओर जा रहा थी और ऑटो रहुई से हवनपुरा की ओर जा रही थी इसी दरम्यान तेज रफ्तार हाईवा बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर हवनपुरा मोड़ के समीप पीछे से ऑटो में टक्कर मारता हुआ भाग गया। फिलहाल पुलिस हाईवा को पहचानने में जुटी है।